अयोध्या। जिले के वरिष्ठ पत्रकार व उपज के राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुग नारायण तिवारी की पत्नी उर्मिला तिवारी का सोमवार की देर शाम निधन हो गया। वह 68 वर्ष की थी। एक दिन पूर्व ब्रेन स्टोक होने पर उन्हें अयोध्या के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां से रिफर होने पर लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को शहर के जमथरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। निधन के समाचार पर साहबगंज स्थित उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। जमथरा घाट पर भी पहुंच कर बड़ी संख्या में लोगों ने परिवार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
उनके निधन पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह,प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार वीएन दास, रमाशरण अवस्थी, इंदु भूषण पांडेय,जेपी सिंह, विवेकानंद पांडेय, उपज के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह, महामंत्री अमित मिश्र, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राम कुमार सिंह, सचिव नाथ बख्श सिंह
प्रदेश के पूर्व मंत्री अनिल तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, सुनील तिवारी शास्त्री, शक्ति सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, अवध इंटरनेशनल के प्रबंधक भाकपा नेता अतुल सिंह, सहायक शासकीय अधिवक्ता रोहित पाण्डेय,शाने अवध होटल के एमडी शरद कपूर,सहित बड़ी संख्या में लोगों ने परिवार से मिल कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।