अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि जुलाई माह में सरयू नदी में कई श्रद्धालुओं के डूबने की घटना के कारण जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नाव संचालन पर दिनांक 3 अगस्त से रोक लगा दी गई थी। नाव संचालन पर रोक लगाने का निर्णय नया घाट अयोध्या पर रेजिडेंट मजिस्ट्रेट एवं जल पुलिस की उपस्थिति में समस्त नाविकों से चर्चा करने के उपरांत सर्व सहमति से लिया गया था। साथ ही प्रतिवर्ष प्रांतीयकृत मेलों में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन एवं उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्व के वर्षों में भी मेलों के समय नाव संचालन पर रोक लगाई जाती रही है। 19 अगस्त को श्रावण झूला मेला के समाप्त होने के बाद भी सरयू नदी का जलस्तर वर्तमान में 37 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है जिसके कारण किसी अप्रिय घटना को रोकने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नाव संचालन पर अभी भी रोक लगाई गई है। जैसे ही सरयू नदी का जलस्तर सामान्य होगा पुनः नाव संचालन हेतु अनुमति दी जाएगी।