Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबेटियां जब घर से निकलती है तो अंतरिक्ष तक की करती है...

बेटियां जब घर से निकलती है तो अंतरिक्ष तक की करती है यात्रा – डाक्टर शुचिता पांडेय

अंबेडकर नगर। बी.एन.के.बी.पी.जी. कालेज अकबरपुर, में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अकबरपुर नगर इकाई के संयोजन में मिशन साहसी कार्यक्रम के मेगा शो का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने की। मुख्य अतिथि अकबरपुर नगर पालिका की अध्यक्ष सरिता गुप्ता और प्रवासी के रूप में अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख अंकित मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही अक़बरपुर नगर इकाई के अध्यक्ष डॉ. शशांक मिश्र और जिले की मिशन साहसी कार्यक्रम की संयोजक इशिका मिश्र मंच पर उपस्थित रहे।

मिशन साहसी कार्यक्रम तहत छात्राओं को साहसी और निडर बनाने का प्रशिक्षण जिले में 15 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक दिया गया। ज्ञात हो कि विद्यार्थी परिषद 2018 से लगातार मिशन साहसी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष हजारों छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखा कर उन्हें प्रशिक्षित कर रहा है। इस प्रक्षिक्षण कार्यक्रम में पूरे ज़िले में प्रशिक्षित छात्राओं का प्रशिक्षण-कौशल का प्रदर्शन मेगा शो के अंतर्गत किया गया। मिशन साहसी के तहत अभाविप की और से देश भर में 20 लाख से अधिक छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

इस अवसर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने कहा कि छात्राओं को न केवल शारीरिक तौर पर बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होना चाहिए। जिसके लिये परिषद पूर्व से ही संकल्पबद्ध है। इसी उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए मिशन साहसी का आयोजन किया जा रहा है। आगे कहा कि बेटियां जब घर से निकलती है तो अंतरिक्ष तक की यात्रा तय करती है।

मुख्य अतिथि सरिता गुप्ता ने कहा किनारी शक्ति का प्रतीक है हमारी सनातन परंपरा में नारी पूजनीय है, वंदनीय है।

विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख अंकित शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा की भारतीय उपासना में स्त्री तत्व की प्रधानता पुरुष से अधिक मानी गई है। नारी शक्ति की चेतना का प्रतीक है। साथ ही यह प्रकृति की प्रमुख सहचरी भी है जो जड़ स्वरूप पुरुष को अपनी चेतना प्रकृति से आकृष्ट कर शिव और शक्ति का मिलन कराती है।

अभाविप के अकबरपुर नगर अध्यक्ष डॉ. शशांक मिश्र ने कहा कि हमारे इतिहास में कई ऐसी नारियों का उल्लेख है, जिन्होंने कला और साहित्य के क्षेत्र में नाम कमाया; गार्गी और लोपामुद्रा ऐसी ही दो नारियां है । हमारे प्राचीन साहित्य में शैक्षिक और दार्शनिक वाद-विवादों में स्त्रियों की सक्रिय भागीदारी का उल्लेख है । कुछ में तो उन्होंने पुरूषों के ऊपर अपने वर्चस्व को स्थापित किया था ।

आर्य काल में और उसके बाद तो नारी की स्थिति में पतन-क्रम आरंभ हुआ । कार्यक्रम का सञ्चालन अतुल सोनी और धन्यवाद कार्यक्रम संयोजिका इशिका मिश्र ने किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित मिशन साहसी कार्यय्क्रम के इस मेगा शो में जिले के सभी नौ इकाइयों से बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, डॉ. द्देवेंद्र मिश्र, पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष, जिला प्रमुख डॉ. आशीष मिश्र, जिला संगठन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, एस.एफ.डी. प्रान्त संयोजक अतुल सोनी, जिला संयोजक आकाश पाण्डेय, डॉ. कमल त्रिपाठी, आदित्य मिश्र, अवधेश पाण्डेय, पुनीत द्विवेदी, अतुल सिंह, विज्ञेश श्रीवास्तव, आलोक मौर्य, देवेन्द्र सिंह समेत जिले के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments