अयोध्या । सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र नीरज कुमार यादव ने बताया कि अयोध्या तथा देवीपाटन मण्डल के पावरलूम बुनकरों, समिति, यूनिट के लिए मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना का संचालन किया जा रहा है। नियमित विद्युत आपूर्ति के अभाव में अधिकांश बुनकरों द्वारा डीजल जेनरेटर का उपयोग पावरलूम के संचालन हेतु किया जाता है, जिसके फलस्वरूप वायु प्रदूषण का संकट बढ़ता है एवं उत्पादन की लागत में वृद्धि भी होती है।
उन्होंने बताया कि बुनकरों को सौर ऊर्जा संयंत्र दिये जाने का प्रस्ताव है। अयोध्या व देवीपाटन मण्डल के बुनकर योजना की गाइड लाइन के अनुसार आवेदन हेतु कार्यालय-सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, परिक्षेत्र अयोध्या से सम्पर्क कर सकतें है। योजना में सामान्य पावरलूम बुनकर हेतु 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं 50 प्रतिशत स्वयं अपने स्रोतों से जमा करना पड़ेगा। अनुसूचित जाति व जनजाति के पावरलूम बुनकर हेतु योजना में 75 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं शेष 25 प्रतिशत स्वयं अपने स्रोतों से जमा करना पडेगा।