अयोध्या । मां वैष्णो देवी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के संस्थापक छेदी लाल वर्मा का मंझले पुत्र वीरेंद्र कुमार वर्मा का बुधवार को लखनऊ में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 45 वर्ष के थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना क्रम के अनुसार वीरेंद्र वर्मा मंगलवार की सुबह टायलेट में फिसल कर गिर गए थे। गिरने के बाद बेहोश हो जाने की स्थिति में उनके छोटे भाई सत्य प्रकाश वर्मा पप्पू और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले गए तथा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिवार वालों का कहना है कि चोट गंभीर होने के कारण वह कोमा में चले गए थे। उनके निधन की सूचना उनके पैतृक गांव कीरत का पुरवा पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। उनका अंतिम संस्कार कलाफरपुर घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र सौरव वर्मा ने दी। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार, संजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, अनुराग पांडेय, हाजी फिरोज खान गब्बर एजाज अहमद, परिवार के सदस्यों समेत हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदा दी।