अयोध्या। एचएसबीसी तथा दी सोशल लैब संस्था के द्वारा अयोध्या में दो स्थानों पर वाटर कियोस्कर लगाया गया है। लता चौक तथा हनुमान गढ़ी में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ व शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए इसे स्थापित कराया गया है। हनुमान गढ़ी पर वाटर कियोस्कर का उद्घाटन विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी व हनुमान गढ़ी के महंत संजय दास ने वाटर कियोस्कर का उद्घाटन किया।
मुम्बई के रहने वाले आदेश गुप्ता चार्टड् एकाउंटेंट ने बताया कि जल हर यात्री की आवश्यकता होती है। आने वाली हीट वेब को देखते हुए अयोध्या में दो स्थानों पर वाटर कियोस्कर स्थापित किया गया है। इजी एक्सेस क्लीन वाटर की थीम पर देश में 100 स्थानों पर वाटर कियोस्कर लगाया जाएगा। अयोध्या के बाद काशी में दो तथा आगरा में चार वाटर कियोस्कर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या नगरी बहुत ही सुन्दर है। सभी को यहां आकर हनुमान गढ़ी व रामलला का दर्शन करना चाहिए।