Monday, March 24, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरस्वयं सेवको ने विश्व जल संरक्षण दिवस पर ग्रामीणों को किया जागरूक

स्वयं सेवको ने विश्व जल संरक्षण दिवस पर ग्रामीणों को किया जागरूक


अम्बेडकर नगर। कटेहरी ब्लाक अन्तर्गत स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन चारों इकाई के स्वयं सेवकों  के द्वारा विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय से चयनित गाँव तक चारों इकाई के स्वयं सेवक जल संरक्षण के नारों के माध्यम से सभी को जल बचाने के प्रति जागरूक किया गया।इसके उपरान्त चारों इकाई के स्वयं सेवक चयनित गाँव अंकारीपुर,कटेहरी गाँव, दुल्लापुर, प्रतापपुर चमुर्खा में एन एन एस लक्ष्य गीत गाते व नारा लगाते हुए गए। जहाँ पर गाँव म जल संरक्षण अभियान चलाया गया। जहाँ पर चारों कार्यक्रम अधिकारी डा तेज भान मिश्रा,डा अमित पाण्डे, सुधीर पाण्डेय, शिल्पी के निर्देशन में सफाई अभियान चलाया गया.  कटेहरी प्रतापपुर चमुर्खा दुल्लापुर अंकरीपुर में स्वयं सेविकाओं के द्वारा जल संरक्षण से संबंधित रंगोली बनाकर सभी को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।गंदे जल से होने वाली बीमारी से बचाव के बारे में बताया गया। डा तेज भान मिश्रा ने बताया की आज सबसे बड़ी समस्या शुद्ध जल की है। अगर इसी तरह पृथ्वी से जल का दोहन किया जाता रहा तो चौथा विश्व युद्ध जल के लिए ही होगा। पूरे विश्व में तीन चौथाई जल होने के बाद भी शुद्ध जल जिसे पिया जा सके उसकी नितांत क़ज़मी है।सभी को पानी उबालकर पीना चाहिए .प्रातः काल कार्यक्रम का शुभारम्भ देव इंद्रावती महविद्यालय के प्रबंधक बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष डा राना रणधीर सिंह ने सरस्वती व विवेकानंद जी के चित्र पटल पर माल्यार्पण व धूप दीप कर किया। डा रणधीर सिंह ने  बताया 1993 में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया था और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1992 में अपने ‘एजेंडा 21’में रियो डी जेनेरियो में इसका प्रस्ताव दिया था। बौद्धिक सत्र में अहिरौली थाना से एन्टी रोमियो दल की सदस्य पवन चौहान व कैंस्टेबल उज्जवला सिंह उपस्थित रहें। उज्जवला सिंह ने कहा हमें आज आवश्यकता है जागरूक होने की। यदि हमारे साथ छेड़छाड़ कोई करता है तो हमें 1090,112,1930 पर सम्पर्क करें। आपकी पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा।इस अवसर पर डा विजय शंकर पाण्डेय, आरपी सिंह, सूर्यलाल विश्वकर्मा, राहुल वर्मा,डा पवन सिंह,विवेक सिंह, डा रवि सिंह राना,जेपी मौर्या अंबरीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments