अयोध्या। सपा कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा विश्वकर्मा जी को सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा जी का सातवां पुत्र माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता है। मान्यता है कि संपूर्ण सृष्टि पर जीवन के संचालन के लिए जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, वह भगवान विश्वकर्मा की देन है। अगर उन्हें दुनिया का पहले शिल्पकार, वास्तुकार या इंजीनियर कहें तो गलत नहीं होगा। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई जिसमें सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव सहित पार्टी के तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे
कार्यक्रम में दानबहादुर सिंह, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, गोविंद विश्वकर्मा, वरिष्ट नेता बाबूराम गौड़, जे. पी. यादव, राम बक्श यादव, देशराज यादव, डा.घनश्याम यादव, अंसार अहमद, राकेश चौरसिया, अखिलेश चतुर्वेदी, मो. असलम, विजेंद्र यादव, जग प्रसाद विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।