आलापुर अम्बेडकर नगर । श्री हनुमान वाटिका वनखण्डी तपोस्थली पकड़िया घाट इटौरी खुर्द आलापुर के प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। इस यज्ञ की गाजे बाजे व हाथी-घोड़े के साथ निकली कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान सहयोगियों ने वैदिक मंत्रोच्चार व भजन-कीर्तन से क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। श्री हनुमान वाटिका वनखण्डी तपोस्थली पकड़िया घाट इटौरी खुर्द से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में शामिल महिलाओं व कन्याओं ने सिर पर कलश रख कर परिक्रमा किया। क्षेत्र भ्रमण के बाद श्री हनुमान वाटिका के प्रांगण स्थित कथास्थल पर कलश को स्थापित कर यात्रा का समापन किया गया।कथा अनुष्ठान को लेकर भक्तजनों के मन में भी काफी इच्छा थी जो आज अपार जनसमूह के रुप मे देखने को मिला। सनातन संस्कृति के प्रति लोगों की श्रद्धा व विश्वास को इस उत्साह से समझा जा सकता है। मौके पर श्रीकान्त कन्नौजिया,प्रकाश चंद्र शुक्ल वरिष्ठ भाजपा नेता,उपेंद्र सैनी,कृष्ण चंद्र दूबे,चंद्रिका मिश्र,गुड्डू पाण्डेय,चुन्नी यादव,नंद जी,ऋषि महाराज गोली पाण्डेय,दिनेश लाल यादव,रामनाथ,सोनू तिवारी मौजूद रहे।