◆ पुलिस प्रशासन ने मवेशियों को ग्रामीणों के सहयोग से पहुंचाया पड़ोस स्थित एक गौशाला
मिल्कीपुर, अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेन्धा गांव में अचानक सैंकड़ों की संख्या में छुट्टा मवेशी देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी मिल्कीपुर तहसील प्रशासन सहित कुमारगंज पुलिस को दी। जिसके बाद हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से छुट्टा मवेशियों को मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत हिसामुद्दीनपुर गांव स्थित नवनिर्मित गौशाला पहुंचवाया, तब जाकर घबराए क्षेत्रवासी कृषकों ने राहत की सांस ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर फैजाबाद यूनिट ब्रांच नहर के किनारे स्थित तेन्धा गांव के पास झाड़ियों में बीती रात लगभग एक बजे मवेशी रस्सी के सहारे बंधे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्राम वासी ओम प्रकाश सिंह पिंटू ने एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह एवं खंड विकास अधिकारी के के सिंह को मामले की जानकारी दी। देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। हालांकि गुस्साए ग्रामीण जब तक मामले को लेकर विरोध की योजना बनाते तब तक कुमारगंज पुलिस हरकत में आ गई और प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के उपरांत रस्सी से बंधे पाए गए मवेशियों को इनायतनगर थाना क्षेत्र स्थित हिसामुद्दीन पुर गौशाला में पहुंचने का निर्णय लिया। किंतु एक दर्जन से अधिक मवेशी रस्सी तोड़कर भाग भी चुके थे। ग्रामीणों ने मवेशियों को खोलकर पुलिस प्रशासन के साथ गौशाला पहुंचाया।