जलालपुर अम्बेडकरनगर। क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्यों में भारी अनियमितता बरते जाने से नाराज ग्रामीणों ने कार्य को बंद करवा दिया । मामला जलालपुर ब्लॉक के सलाहुद्दीनपुर गांव का है। जहां जगतूपुर बिल्टई के संपर्क मार्ग से सलाहुद्दीनपुर गांव को जाने वाली खडंजा मार्ग को क्षेत्र पंचायत द्वारा ईट को उखडवा कर पुनः मरम्मत कराया जा रहा था लेकिन पुराने ईट लगाने के साथ-साथ टूटे हुए ईटों को भी लगाया जा रहा था जिससे दर्जनों ग्रामीण नाराज हो गये और गुरुवार को मौके पर पहुंच कर कार्य को बंद करवा दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि टूटे हुए ईटों को इसमें प्रयोग लाया जा रहा है जो अनुचित है इस मौके पर गांव के सीताराम ,राजित राम, राजेंद्र, सुरेंद्र समेत तमाम लोग मौजूद रहे इस संबंध में जब जलालपुर वीडियो रामविलास को फोन मिलाया गया तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।