Friday, November 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याबार-बार ट्रांसफार्मर जलने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

बार-बार ट्रांसफार्मर जलने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

Ayodhya Samachar


मिल्कीपुर, अयोध्या। विद्युत उपकेन्द्र मिल्कीपुर अंतर्गत चमनगंज फीडर से आच्छादित करमडांडा गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है। मिल्कीपुर के इनायतनगर स्थित उपखंड कार्यालय पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मुकेश पंडित की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया।ग्राम प्रधान का आरोप है विगत 15 दिनों के अंदर गांव का ट्रांसफार्मर चार बार जला है। बार-बार ट्रांसफार्मर जलने के कारण गांव में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है। गांव के लोग भीषण और उमस भरी गर्मी में अपने घरों में बिलबिलाने को मजबूर हैं। ग्रामीण मो मुफीद ने बताया कि विद्युत विभाग जैसे ही जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाता है वह कुछ ही समय में फिर जल जाता है,गांव के सभी लोगों का भीषण गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। एसडीओ मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह के समझाने बुझाने पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण माने। एसडीओ ने ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर लगवाने तथा उसकी क्षमता वृद्धि करने के प्रस्ताव का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मोहम्मद फारुख,सोहराब अंसारी, निजामुद्दीन,मो अशरफ,मो अंसार,मो शमशाद,अरमान अंसारी,मो सलीम,लुकमान अंसारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments