बीकापुर, अयोध्या । कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहिया पातूपुर के समीप बाग के पास सड़क के किनारे बृहस्पतिवार दोपहर हुड़दंग और मारपीट कर रहे करीब आधा दर्जन अज्ञात नशेड़ी किस्म के किशोर को संदिग्ध देखकर गांव के निवासी नीरज शुक्ला, हिमांशु शुक्ला एवं ग्रामीणो द्वारा कोतवाली पुलिस और पीआरबी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर जब पीआरबी पुलिस पहुची तो मारपीट पर आमादा युवक पुलिस आने की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। मौके पर पुलिस द्वारा एक संदिग्ध लावारिस बाइक बरामद की गई है जिसे कोतवाली लाया गया है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया के बरामद की गई बाइक के संबंध में जानकारी की जा रही है। ग्राम पंचायत के निवासी प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद एवं क्षेत्र पचायत सदस्य राहुल दुबे ने बताया कि पिछले कुछ समय से अज्ञात किशोर और युवक ग्राम पंचायत के आस पास देर रात तक संदिग्ध रूप से घूमते रहते हैं। जो मादक पदार्थ, नशीले इंजेक्शन और अन्य मादक पदार्थ का सेवन और बिक्री भी करते रहते हैं। जिसका असर गांव के किशोर और युवकों पर पड़ रहा है। ग्राम पंचायत में कई युवक और किशोर नशे की चपेट में आ कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीणो द्वारा गांव में आने वाले अज्ञात किशोरो और युवकां की संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा नशे के धंधे में लगे लोगों पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।