जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को जौकाबाद के सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों ने मोहल्ले में चल रहे देशी शराब के ठेका को हटाने की मांग को लेकर जलालपुर कोतवाली में प्रदर्शन किया। घंटेभर चले प्रदर्शन के बाद कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने आबकारी विभाग से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। विदित हो कि मोहल्ला वासियों ने ठेका हटाने को लेकर पूर्व मे भी प्रदर्शन किया था, परंतु सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी स्थानांतरण ना होने से आक्रोश फूड पड़ा और सैकड़ो की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने कोतवाली परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया इस दौरान। प्रदर्शन में अशोक गुप्ता, राजन, प्रिंस ,सुनील चौहान, शकुंतला ,गीता, प्यारी ,सीमा, विकास चौटाला, राजकुमार सोनी, बबलू ,सिद्धांत, चमेला सहित सैकड़ो महिला पुरुष शामिल रहे।