जलालपुर अंबेडकर नगर। सूबे के डिप्टी सीएम तथा प्रभारी मंत्री के आदेश के बावजूद भी श्मशान घाट का निर्माण नहीं हो सका। ग्रामीणों ने सूबे के मुखिया सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर श्मशान घाट बनाए जाने की मांग की है। प्रकरण विकास खंड जलालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महेशपुर नेमपुर का है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, शत्रुघ्न तिवारी, राम लखन, सुदुली आदि ने दिए शिकायती पत्र में कहा है कि महेशपुर नेमपुर मझुई नदी तट पर लगभग 15 किलोमीटर क्षेत्र के मुर्दे जलाए जाते हैं और तट पर स्थित गाटा संख्या 411 लगभग पांच बिस्वा भूमि अभिलेख में श्मशान घाट के नाम अंकित है, श्मशान घाट बनाए जाने के बाबत ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान श्रीमती अनारा देवी की अध्यक्षता में खुली बैठक करायी गयी ध्वनिमति प्रस्ताव पारित किया गया और लेखपाल ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर से पत्रावली ब्लॉक स्तर से सहायक विकास अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी के अनुमोदन के बाद जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी के यहा लंबित होकर धूल चाट रही है, जबकि पत्रावली में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या तथा जिले के प्रभारी प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव का लेटर पैड भी लगा है इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारियों के कान पर जून तक नहीं रेंग रहा है। अधिकारियों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।