जलालपुर अंबेडकर नगर। गांव में आधे अधूरे बनाए गए नाली से लोगों को काफी समस्याएं हो रही है लोगों ने उक्त नाली को अविलंब बनवाए जाने की मांग की है। मामला भियांव ब्लॉक के मजीरा गांव की है। जानकारी के अनुसार गांव में 8 माह पूर्व लगभग 100 मीटर नाली का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जिसको आधा अधूरा ही छोड़ दिया गया है बरसात का मौसम आने वाला है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें दिखाई पड़ रही है । गांव निवासी रणधीर निषाद, जय राम, मंतोष आदि ने बताया कि अधूरे नाली के निर्माण से बरसात के मौसम में लोगों के लिए काफी समस्या हो जाएगी पानी निकलने का कार्य ठप हो जाएगा। जबकि इस नाली में 2 बच्चों के गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन सभी ने बताया कि अगर त्वरित नाली का निर्माण नहीं किया गया तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।