आलापुर अंबेडकर नगर । भभौरा से अतरौलिया मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है उक्त मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है जिससे राहगीरोको आवा गमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मार्ग पर साइकिल और मोटरसाइकिल भी ठीक से नहीं चल पा रही है तो चार चक्का वाहनों की क्या हाल होगी इसका अंदाजा खुद लगाया जा सकता है। उक्त मार्ग की शिकायत अनेकों बार विभागीय उच्च अधिकारियों से समाचार पत्रों के माध्यम से की गई लेकिन विभागीय अधिकारी पहले तो आश्वासन देते थे की बहुत जल्द सड़क बन जाएगी जबकि इस मार्ग पर भवनाथपुर से अतरौलिया जो आजमगढ़ क्षेत्र में पड़ता है उसका काम शुरू हो गया है लेकिन भभौरासे भवनाथपुर लगभग चार किलोमीटर के मार्ग पर अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं इस मामले को समडीह के ग्राम प्रधान दुर्गेश पांडेय के द्वारा मामले को कई बार उठाया गया लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई। इसका खामियाजा भभौरा देवचंदपुर ,अलाउद्दीनपुर,समडीह, पचरी, जगदीशपुर कादीपुर ,मीरपुर, चेन्इता ,आज ग्राम वासियों को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है क्षेत्र वासियों मे जैसे रणविजय यादव, राकेस सिंह ,राजू शर्मा, अंकुश सिंह, विसाल सिंह, पत्रकार बागीश त्रिपाठी, पत्रकार पवन उपाध्याय हिन्दुस्तान पत्र के वरिष्ट पत्रकार अनिल यादव, भाजपा नेता दुर्गेश पांडेय ने शासन से उक्त मार्ग को अभिलंब दुरुस्त करने की मांग की है।