◆ जिलाधिकारी ने बनाई तीन सदस्यीय जांच कमेटी, दस दिन में रिर्पोट देने का निर्देश
अयोध्या। भगवाभीट स्केप से नारागांव होते हुए बिल्हरघाट मेन रोड तक शारदा सहायक नहर की पटरी पर खडंजा लगाने के कार्य में ग्रामवासियों द्वारा ठेकेदार द्वारा कार्य मानक के अनुरूप न कराए जाने का आरोप लगाते हुए नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को शिकायती पत्र दिया था। ग्रामीणों का आरोप है ठेकेदार द्वारा पीला ईट का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने किसी अन्य विभाग द्वारा जांच करने की बात कही थी। नगर विधायक के कहने पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। जांच कमेटी में अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ कार्य खंड, तथा उपजिलाधिकारी सदर अयोध्या शामिल है। दस दिन के भीतर जांच कमेटी को रिर्पोट देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा। सभी कार्यों को मानक अनुरूप तथा समयवद्ध पूर्ण किया जाएगा। यदि किसी कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो इस पर कार्यवाही की जाएगी।
विधायक को शिकायती पत्र देने वालों में लाल साहब सिंह, अतुल सिंह, आनंद सिंह, इन्द्रजीत, अमित सिंह, विवेक सिंह, आशीष कुमार, मिश्री लाल पाल, गुरूदयाल सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं।