जलालपुर, अंबेडकर नगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र मे चोरी कर भाग रहे जहाँ एक चोर को ग्रामीणों ने घेरकर असलहे के साथ पकड लिया वही दूसरी घर मे चोर चोरी की घटना को अंजाम देने मे सफल रहा। पहली घटना शरीफपुर के गांव के मजरे नारायणपुर में घटित हुई। जहाँ मंगलवार की रात्रि शरीफपुर के नारायणपुर गांव में एक चोर रात करीब तीन बजे भोर में तमंचा लेकर गांव की पार्वती देवी के घर में घुस गया। और घर में रखा बॉक्स का ताला तोड़कर चोरी कर लिया इसके बाद गांव के दीपांशु के घर का ताला तोड़ने लगा। सुबह का समय होने से परिवार के लोग जाग गए। चोर को ताला तोड़ते हुए देखा तो गुहार लगा दिया। इस बीच तमंचा तानकर ग्रामीणों को गोली मारने की धमकी देते हुए चोर भागने लगा। बड़ी संख्या में हाथ में लाठी डंडा व टॉर्च लेकर ग्रामीणों ने इसका पीछा किया। वह भाग कर गांव के पास धान के खेत में छिप गया जिसे ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया। और चोर की खोज शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद चोर को गांव के ग्रामीणों ने हिम्मत करके धान के खेत में पकड़ लिया। जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। तलाशी में युवक के पास एक तमंचा व कुछ जिंदा कारतूस के साथ पार्वती देवी के घर से लूटा हुआ एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी मीना, दो अंगूठी सफेद धातु, व एक जोड़ी कान का टपस मिला जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई के बाद पकड़े गए युवक अंजान अली निवासी श्याम नगर थाना सिंगाही, जनपद लखीमपुर खीरी को जेल भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम ताजूपुर के मजरे दड़वा में बीती रात चोरों ने घनश्याम यादव व राधेश्याम यादव पुत्र रामसेवक यादव के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखा नगदी आभूषण सहित लाखों का सामान चुरा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया है। घर के लोग खाना खाकर खेत में धान पीटने चले गए थे। इसी बीच चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए और सोना चांदी मिलाकर लगभग 12 अदद आभूषण व 85000 रुपये नगदी उठा ले गए। बताया गया कि परिवार के भांजे की शादी थी जिसमें यह दोनों लोग रुपया निकाल कर रखे हुए थे। जिसे चोरों ने साफ कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। सम्मनपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ताजूपुर गांव के चोरी की घटना के बारे में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।