अम्बेडकर नगर। शिकायतकर्ता को खेत से न बुलाना ग्राम प्रधान को भारी पड़ गया। डायल 112 पुलिस कर्मियों ने ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी , ग्राम प्रधान ने घर में घुस कर मां , चाची और चचेरे भाई को भी पीटे जानें का आरोप लगाया है। पीड़ित प्रधान ने इब्राहिमपुर थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के डीगुर पुर निवासी आलोक सिंह ने आरोप लगाया कि वह वर्तमान में ग्राम प्रधान है। बीते मंगलवार की रात लगभग 11 बजे गांव के दो चौहान बिरादरी के मध्य आपस मे विवाद को लेकर पीआवी पहुंची थी, घर गांव की शुरुआत में है। पुलिस कर्मी घर के सामने आकर रुके और शिकायतकर्ता के घर मुझसे चलने को कहा मै उनके साथ चौहान का घर बताने चला गया। वहाँ पर चौहान के घर वालो ने बताया वो घर पर नहीं है। खेत में सिचाई कर रहे हैं। पी आर वी वालों ने मुझसे कहा कि आप गांव के प्रधान है,उनको बुलाकर लाए ,मैने मना किया कि मैं रात में खेत में बुलाने कहाँ जाऊँगा। मेरे द्वारा मना करने पर सिपाही मनीष विश्वकर्मा मुझे गाली देते हुए अन्य पुलिस कर्मी के साथ मिलकर मारने लगे और मारते हुए मेरे घर तक ले आए। इसी बीच क्षेत्रीय पुलिस कर्मी नरसिंह और सोनू यादव पहुंचते हैं। और घर में घुसकर मेरी बूढ़ी मां व चांची को गाली गलौज करते हुए चचेरे भाई विवेक को भी पीटने लगे। दोनों की जबरन गाड़ी में बिठाकर रास्ते में गाड़ी रोककर पुनः मारा पीटा फिर थाने लेकर आये। इस विषय में जब थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।