जलालपुर अम्बेडकर नगर। ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया सरकारी लकडी को बेच लेने की शिकायत पर वन क्षेत्राधिकारी ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही है। गांव निवासी ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से करते हुए कार्यवाही की भी मांग किया है। बताते चलेंकि जलालपुर कोतवाली अन्तर्गत जैनापुर गांव निवासी रवि पान्डेय ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि गांव स्थित तालाब की भूमि पर एक आम का मोटा पेड़ था जिसे गांव के ही आलोक कुमार ने काट कर गिरा दिया था जिसे व्यापारी के हाथ बेचना चाह रहा था लेकिन मामले की शिकायत वन विभाग के रेंजर जलालपुर से की गयी थी। शिकायत पर वन विभाग द्वारा लकड़ी को कब्जे मे लेते हुए लिखा पढी के साथ ग्राम प्रधान महानंद मौर्या को सुपुर्द कर दिया गया था। जिसे कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान व विपक्षियों के मिलीभगत से गायब कर बेशकीमती लकड़ी को बेच दिया गया। गांव निवासी ने उपजिलाधिकारी से शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। वही इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार ने बताया कि प्रधान द्वारा किया गया यह कार्य नियम विरुद्ध है अगर मामला सत्य पाया गया तो प्रधान के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।