Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरविकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का हुआ शुभांरभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का हुआ शुभांरभ


अंबेडकर नगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का जनपद में शुभारंभ कार्यक्रम लोहिया भवन सभागार में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा,जिलाधिकारी अविनाश सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, जनप्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान एमएलसी हरिओम पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन बीते 15 नवम्बर से आगामी 26 जनवरी तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुॅचें तथा स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी तक प्रत्येक ग्राम ग्राम पंचायत में मोबाइल वैन के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसका मुख्य उद्देश्य/ लक्ष्य जन कल्याणकारी, योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना/ योजनाओं के लाभ से वंचित पात्रों का चयन करना ,लाभार्थियों को सरकार की  चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना आदि गतिविधियां की जाएंगे। जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी ग्राम पंचायत में किसी भी योजना से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा भी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वहां पर उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई। विभिन्न विद्यालयों चित बहाल बालिका इंटर कॉलेज, अशोक स्मारक इंटर कॉलेज तथा अन्य विद्यालयों के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के उद्बोधन की वीडियो क्लिप दिखाई गई। एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 05 लाभार्थियों को चाबी वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 05 लाभार्थियों को चाबी वितरण, पीएम स्वा निधि के तहत 5 लाभार्थियों को डेमो चेक, सामुदायिक शौचालय के 05 केयरटेकर को प्रशस्ति पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 04 समूह दीदियों को प्रशस्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड के 07 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण, घरौनी के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाभार्थी को प्रमाण पत्र वितरण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस हेतु 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।

      इसके उपरांत एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष ,जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा लोहिया भवन परिसर से विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को सफल बनाने हेतु शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर विकास खण्डों में भेजी गई। यह मोबाइल वैन ग्राम पंचायत में चलाई जाएगी। साथ ही साथ विभिन्न विभागों कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जल जीवन मिशन ,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका तिवारी जिला संगठन आयुक्त गाइड द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, जिला सूचना अधिकारी, अपर संख्याकीय अधिकारी, मीडिया प्रभारी भाजपा बाल्मिक उपाध्याय, विद्यालयों के अध्यापक, छात्राएं तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments