अयोध्या। रामनगरी में सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला दारोगा एक रिक्शा चालक के साथ मार-पीट करती नजर आ रही है। पहले वह अपनी स्कूटी पर बैठे-बैठे ही ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट करती है। फिर बाद में बाहर उसका कॉलर पकड़ कर उससे मारपीट कर रही है तथा उसे धमका रही है। मौके पर भीड़ इकठ्ठा होने पर वह वहां से निकल जाती है। भीड़ के किसी कार में बैठ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो पुराना दो दिन पुराना बताया जा रहा है। अयोध्या समाचार इस वीडियो की पुष्टि नही करता है।