Thursday, February 20, 2025
HomeNewsमांगलिक समारोह के वाहनों को अयोध्या में मिलेगी छूट

मांगलिक समारोह के वाहनों को अयोध्या में मिलेगी छूट

अयोध्या। मांगलिक समारोह के मद्देनजर अयोध्या में वाहनों को प्रवेश की छूट दी जाएगी। यह निर्णय महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के साथ हुई बैठक में लिया गया।
इस मौके पर तय किया गया कि यात्रियों के सुविधा के लिए पोस्ट ऑफिस, देवकली, तुलसी उद्यान की गलियों को जाने वाले रास्ते पर लगाई गई वैरिकेडिंग को भी अधिक से अधिक खोलने का प्रयास किया जाएगा।
महापौर ने बताया कि गोंडा, बस्ती व आसपास के जिलों से शादी-विवाह के लिए अयोध्या आने वाले लोगों को चूड़ामणि चौराहा, उदया चौराहा होते हुए, पंचकोसी मार्ग से अयोध्या में प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि जिनका विवाह स्थल रामपथ के राम जन्म भूमि की पटरी की तरफ है, वह गुप्तार घाट, बंधा होते समारोह स्थल तक आ-जा सकते हैं। जिनके यहां समारोह है वह आने वाले वाहनों की सूचना पुलिस प्रशासन को पहले से को दे दें, ताकि समारोह स्थल तक जाने में उन्हें असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि अयोध्या वासियों के लिए राम पथ पर स्थित (तुलसी उद्यान, पोस्ट ऑफिस तिरहा, छोटी देव काली मंदिर) बैरियरो को भीड़ की प्रवाह को देखते हुए अधिक से अधिक समय खोलने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कुम्भ मेले के दृष्टिगत अयोध्या में परीक्षार्थी, चिकित्सा सहायता या अन्य किसी प्रकार की आकस्मिक सहायता के लिए इन मोबाईल नंबरों 9415140105, 6386038499, 9125969281 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments