Monday, January 27, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्या15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय हवाई पट्टी पर विभिन्न कार्यक्रमों का...

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय हवाई पट्टी पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली कार्यक्रम, पोस्टर पेंटिंग, मेंहदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, सरस्वती वंदना के साथ ही राष्ट्र प्रेम एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी द्वारा रंगोली, पोस्टर पेंटिंग का अवलोकन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने वाले बच्चों को संयुक्त रूप से 51 हजार की धनराशि प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई।

       इस अवसर पर थर्ड जेंडरों द्वारा भी भाषण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। थर्ड जेंडर पूजा ने कहा कि प्रत्येक मतदाता प्रत्येक मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करें और देश के विकास में अपना अमूल योगदान दें। इस अवसर पर 10 हजार से अधिक संख्या में जनपद के विभिन्न स्कूलों/ कॉलेजो के छात्र–छात्राओं, अध्यापक गणों, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

       छात्र – छात्राओं द्वारा राजकीय हवाई पट्टी पर भारत के मानचित्र के स्वरूप का मानव श्रृंखला बनाकर देश प्रेम एवं मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।  जिलाधिकारी द्वारा भी भारत के मानचित्र की मानव श्रृंखला में लगे हुए बच्चों से रूबरू होकर उनका उत्साह वर्धन किया तथा राष्ट्र के प्रति उनके जज्बे की सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

         कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी अपने संबोधन में कहा कि 25 जनवरी पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों के बीच मतदान के लिए जागरूकता पैदा करना तथा उन्हें सक्षम, सशक्त और जिम्मेदार मतदाता बनाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को स्वयं के परिवार के साथ-साथ अपने आसपास एवं पड़ोस के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को मतदान के महत्व एवं एक सशक्त एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदाता की भूमिका के प्रति जागरूक किया।

           जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य है, अपने देश की लोकतंत्र के प्रति पूर्ण आस्था रखते हुए, बिना किसी प्रलोभन से मतदान करें और अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। जिलाधिकारी ने निर्वाचन की महत्ता को बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ मतदान कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान में अपना भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। हमारे समाज से ही देश का निर्माण होता है. हर व्यक्ति को देश के प्रति पूरी ईमानदारी से कार्य करना होगा तभी हम अपने लोकतंत्र की मर्यादा को बनाये रखने में सफल होगें। इसी प्रकार के राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किए गए।


उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को किया गया सम्मानित


जिलाधिकारी अधिकारी द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलीओं के विशेष पुनरीक्षण में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए विधानसभा से कुल 10 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए बच्चे एवं युवा मतदाता दिखाई दिए उत्साहित


पहली बार मतदाता बने कुल 25 युवा मतदाताओं को जिलाधिकारी द्वारा मतदाता फोटो पहचान पत्र दिया गया। इसी के साथ ही 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता रामजश को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका तिवारी सहायक अध्यापिका द्वारा किया गया।

        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments