अम्बेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह कीअध्यक्षता में सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर प्राचार्य,प्राध्यापक गण तथा छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के अतिरिक्त भारत के इतिहास में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हुआ जो एक साथ महान सेनापति, वीर सैनिक व राजनीतिज्ञ हो । सुभाष चंद्र बोस ने लगभग पूरे यूरोप में भारत की स्वतंत्रता की अलख को जगाया । सुभाष चंद्र बोस प्रकृति से साधु, ईश्वर भक्त तथा तन एवं मन से देशभक्त थे । 2021 में भारत सरकार ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने के लिए 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में घोषित किया।
इतिहास के प्राध्यापक डॉ रवीन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी के जीवनदर्शन,भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन तथा संघर्ष में उनके अदम्य साहस,त्याग,बलिदान पर विस्तृत चर्चा की गई । राजनीति विज्ञान के प्रभारी डॉ. भानु प्रताप राय ने सुभाष चंद्र बोस के पराक्रम,एक अंतराष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी के रुप में व्यक्तित्व,भारत के स्वतंत्रता में योगदान तथा प्रेरक चरित्र पर अपना वृहद व्याख्यान प्रस्तुत किया ।
तत्पश्चात् शासन के निर्देश के क्रम में प्राचार्य महोदय द्वारा महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ,उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा हेतु शपथ दिलायी गयी। साथ ही मानव श्रृंखला भी बनाई गई। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन श्री कृष्ण कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी गण व छात्राएं उपस्थित रही।