जलालपुर। अम्बेडकरनगर। इस वर्ष हज पर जाने वाले जिले के हजयात्रियों का मंगलवार को जलालपुर के उर्दू बाजार स्थित मदरसा करामतिया में टीकाकरण किया गया साथ ही इन्हें प्रशिक्षित भी किया गया स्वास्थ्य टीम ने बचे हुए 93 में से 80 महिला पुरुष हजयात्रियों का टीकाकरण व पोलियो वैक्सीन पिलायी सोमवार को टांडा में 227 हजयात्रियों का टीकाकरण हुआ था जिस में 93 हाजी बचे हुए थे। जलालपुर की नवनिर्वाचित चेयरमैन खुर्शीद जहां के पति पूर्व चेयरमैन अबुलबशर अंसारी ने एक हज यात्री को वैक्सीन पिला कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया और सभी हजयात्रियों को मुबारकबाद देते हुए खुद के लिए दुवा की दरख्वास्त की। इस दौरान मशहूर आलिमेदीन मौलाना नजीबुल्लाह ने हजयात्रियों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें हज से जुड़ी जानकारियों व अरकान अदा करने के तरीकों पर तफसीली रोशनी डाली।टीकाकरण व प्रशिक्षण के बीच मास्टर असरार अहमद,नूरुद्दीन अलीग,आतिफ अंसारी, समेत अन्य हाजियों की रहनुमाई कर रहे थे।स्वस्थ्य टीम में डॉ.विवेक वर्मा,फार्मासिस्ट मनोज कुमार,अजहर एजाज समेत अन्य शामिल रहे।