◆ उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर वृहद ऋण मेला में 700 करोड़ ऋण किया गया वितरित
अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेशकी थीम पर आधारित भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया गया। तदोपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों/प्रदर्शनी यथा कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, एनआरएलएम, मत्स्य, पंचायती राज, डूडा, सेवायोजन, आईटीआई, बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कौशल विकास मिशन, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण, महिला कल्याण, खाद्य एवं ग्रामोद्योग उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बड़ौदा आर सेटी , बडौदा यू पी बैंक, आईसीआईसी आई बैंक, यूको बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, विनायक ऑटो सेल्स, साईं ऑटो बजाज, चौरसिया ऑटो सेल्स सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का ई–पोर्टल लांचिंग कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के ऊर्जावान उद्बोधन को सुना गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित किया गया, ओडीओपी के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया गया, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत लाभार्थियों को 31 करोड़ 50 लाख का सीसीएल वितरित किया गया, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 700 करोड़ रुपए ऋण का डेमो चेक वितरित किया गया, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत 225 लाभार्थियों को 6.75 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। इसी के साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा रोजगार प्रदान किए गए युवाओं को सम्मानित अतिथि गणों के कर कमल द्वारा नियुक्ति पत्र भी प्रदान कराया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इन्वेस्टर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
विभिन्न क्षेत्रों/विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत निपुण छात्र छात्राओं यथा आरव, अंशिका , अलंकृता, सोनम, आस्था उत्कृष्टता का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित एवं प्रेरित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध संस्कृति को दर्शाने वाले मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान एमएलसी डॉ हरिओम पांडे तथा विधायक धर्मराज निषाद ने अपने उद्बोधन में सभी को प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नए भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ नया उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन के नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है और जनपद भी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रेरणादाई नेतृत्व में तीव्र गति से विकास के पद पर अग्रसर है और विभिन्न क्षेत्रों में नित्य विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को यूपी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यूपी दिवस के अवसर पर आज यूपी दिवस की थीम “विकास व विरासत:प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों, स्टालों ने विकास और विरासत की झांकी प्रस्तुत की है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से शुभारंभ किए गए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक महत्वाकांक्षी एवं दूरदर्शी योजना है। उन्होंने बताया कि बृहद ऋण मेले में 700 करोड रुपए से अधिक कारण लाभार्थियों को वितरित किया गया। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत लक्ष्य से अधिक युवाओं को पांच-पांच लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में किसी भी युवा का आर्थिक तंगी के वजह से कोई काम नहीं रुकेगा, पहले जो दिक्कतें आती थी अब उन्हें नहीं आने दी जाएंगी। हमारे युवाओं के लिए बैंक के द्वारा खुले हुए हैं जितनी पूंजी जिसको चाहिए उतनी पूंजी युवाओं को कम से कम ब्याज पर मुहैया कराई जाएगी। अब हमारे युवा अपने सपनों को रंग भर सकते हैं और आसमान की अनंत ऊंचाइयों को छू सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक क्षेत्र एवं एक्सप्रेस वे बन जाने से विकास की असीम संभावनाएं प्राप्त हुई हैं और जनपद तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि बृहद रोजगार मेले में 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मुहैय कराया गया है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के भाव एवं सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारीगण, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, उपनिदेशक कृषि जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।