जलालपुर अंबेडकर नगर। टप्पे बाज ने बर्तन व्यवसायी को झांसा देते हुए बीस हजार लेकर फरार हो गया। इस घटना से दुकानदार काफी परेशान है। प्रकरण जलालपुर कस्बे का है। जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार हेलमेट लगाए एक युवक मालीपुर बाजार स्थित एक चाय की दुकान पर पहुंचा जहां चाय दुकानदार से बाइक सवार ने कहा हमें जलालपुर से कुछ सामान लेना है किसी आदमी को भेज दीजिए उसका मजदूरी मै दे दूंगा। चाय दुकानदार उसके झांसे में आ गया और एक अपने परिचित आदमी को बाइक सवार के साथ भेज दिया। बाइक सवार जलालपुर मेन बाजार में स्थित सोनू बर्तन की दुकान पर पहुंचा जहां लगभग 50 हज़ार रुपये का सामान खरीदा और दुकानदार को विश्वास में लेते हुए कहा कि यह आदमी जो मेरे साथ है यह आपकी दुकान पर बैठा है मेरे पास सौ सौ कई नोट है मुझे 500-500 के नोट 20 हज़ार का दे दीजिये। दुकानदार ठप्पे बाज के झांसे में आकर बीस हजार दे दिया। ठप्पे बाज अपना हेलमेट दुकान पर रखकर चला गया। काफी देर तक जब ठप्पे बाज नहीं पहुंचा तो मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा। उक्त आदमी की खोजाई की जाने लगी पर जब आदमी कहीं नहीं दिखा तो दुकानदार ने दुकान पर बैठे आदमी को अपने साथ लेकर कोतवाली आया जहां मालीपुर से चाय दुकानदार को भी बुलाया गया तब पता चला कि वह अज्ञात आदमी था जो हेल्प लिया था । बर्तन दुकानदार अपने बीस हज़ार की मांग पर अड़ा रहा काफी देर तक दोनों पक्षों में कहा सुनी होती रही। अंततः दोनों पक्षों ने आपस में बारह हज़ार पर सुलह समझौता हो गया। इस तरीके की नगर में एक ही नहीं इससे पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी है। ठप्पे बाज नई नीति अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।