अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्बद्ध महाविद्यालयों की बी०एससी० (भाग तीन) मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल घोषित किया। वहीं विश्वविद्यालय के पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी किए गए।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमनाथ ने बताया कि शुक्रवार को बी०एससी० (भाग तीन) के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 4077 परीक्षार्थियों में से 3949 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। इन परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 9686 रहा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुल सम्मिलित 1688 छात्रों के सापेक्ष 1587 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए एवं इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 94.02 रहा है। जबकि कुल सम्मिलित 2389 छात्राओं के सापेक्ष 2362 छात्रायें उत्तीर्ण घोषित हुई है। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 98.87 रहा। बी०एससी० (भाग तीन) का परीक्षाफल एवं अंको का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एलएलबी त्रि-वर्षीय, बीफार्मा, डीफार्म, एमएड, एलएलएम विषयों के प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया। प्रवेश समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कर दी गई है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।