अयोध्या। जर्जर मार्ग न बनने के विरोध में कांग्रेसियों ने अनोखे तरीके से विरोध किया। सड़क पर धान की रोपाई कर कांग्रेसियों ने सड़क निर्माण की मांग की। प्रर्दशन कारियों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को ज्ञापन व प्रार्थना पत्र देकर इसके निर्माण का अनुरोध किया गया था। लेकिन मांग अनसुनी होने पर इस प्रकार विरोध प्रर्दशन किया है। सड़क सही न होने पर कांग्रेसियों ने धरना पर बैठने की बात कही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल व रेलवे स्टेशन पर जाने वाली सड़क पर जलभराव, गढ्डे कीचड़ से भरी हुई है। इसी रास्ते से सीएचसी जाने वाले मरीज, गर्भवती महिलाएं जाती है।
कांग्रेस जिला सचिव लाल मोहम्मद, खिरौनी नगर अध्यक्ष आजाद रावत के अगुवाई में सड़क पर धान की रोपाई की गई । कांग्रेस जिला सचिव ने कहा पिछले कई महीनों से इस सड़क के निर्माण कराए जाने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस शिकायत करती आ रही है। ज्ञापन मुख्यमंत्री सहित सभी बड़े अधिकारियों को दिया गया है लेकिन सड़क बनवाने की पहल किसी ने नहीं की। नतीजा ये है कि लोगों का अस्पताल तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया है। गर्भवती महिलाएं हो या वृद्ध और दिव्यांग सड़क के बीच गिरने के डर से सीएचसी तक जाने से कतराते है। पानी से डूबे गड्ढे सड़क पर जानलेवा साबित हो रहे है।