अयोध्या। चालान करने का प्रयास करने पर वाहन चालकों के उपर मारपीट करने का आरोप यातायात उपनिरीक्षक ने लगाया है। वाहन उल्टे लेन से आ रहे थे। जिनकी वजह से जाम लग रहा था। पुलिस ने मामले में यातायत उप निरीक्षक की तहरीर पर अज्ञात के उपर मारपीट व अभ्रदता का मुकदमा दर्ज किया है।
यातायात उपनिरीक्षक विवेक कुमार मौर्य द्वारा दी तहरीर में कहा गया कि शांति चौक से एयरपोर्ट रोड पर जाम की स्थिति देखने पर रोड का जाम खुलवाते हुए शांति चौक से दिशा कोचिंग लेन की तरफ आगे जा गए तो वहां जाम लगा हुआ था। जहां तीन चार पहिया वाहन उल्टे लेन में होने के कारण रोड जाम थी। उनके द्वारा चालान करने का प्रयास किया गया तो गाड़ी से एक वर्दीधारी गनर तथा 2 अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चालन नही करने दिया गया तथा उनसे मारपीट करते हुए वर्दी उतवाने तथा निलम्बित कराने की धमकी देते हुए भाग निकले। मामले में टीआई विवेक कुमार मौर्य की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 186, 323, 353, 332, 504 तथा आपराधिक कानून अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।