◆ पूर्व में कुपोषित बच्चों के कुपोषित मुक्त होने पर उनके अभिभावकों को किया पुरस्कृत
मिल्कीपुर, अयोध्या। पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्र गोकुला पर स्वस्थ बालक व बालिका प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूर्व में कुपोषित व कुपोषित श्रेणी के बच्चों को कुपोषित मुक्त होने पर उनके माता-पिता की प्रशंसा के साथ-साथ उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
बाल विकास परियोजना मिल्कीपुर के आंगनबाड़ी केंद्र गोकुला पर बृहस्पतिवार को पोषण माह के तहत स्वस्थ बालक व बालिका प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व में कुपोषित व कुपोषित श्रेणी में मिले बच्चे कुपोषित मुक्त होने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर प्रियंका दुबे ने उनके माता-पिता की प्रशंसा की तथा कुपोषित मुक्त बच्चों के अभिभावकों को पुरस्कार भी दिया। पोषण माह अभियान 1 से 30 सितंबर तक चलाया जा रहा है। पोषण माह अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वस्थ बालक व बालिका प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। पोषण माह अभियान का उद्देश्य शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, पोषण की महत्ता पर जागरूकता बढ़ाना, एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाना, शहरी मलिन बस्तियों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से वृद्धि निगरानी सहित आदि शामिल है। बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर प्रियंका दुबे ने बताया कि पोषण माह का उद्देश्य शून्य से 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को कुपोषित मुक्त करना है। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान में सभी अभिभावक अपनी भागीदारी करके बच्चों को स्वस्थ एवं कुपोषित मुक्त रखें। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्य सेविका संगीता वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनोरमा, दशरथ, बेबी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, महिलाएं तथा बच्चे मौजूद रहे।