बसखारी अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के तहत बुधवार को टांडा विधानसभा क्षेत्र के किछौछा, भिदूण,शुक्ल बाजार आदि कई स्थानों पर भाजपा नेताओं के द्वारा घर घर जाकर कलश में मिट्टी बटोरी गई। इस दौरान भिदूण में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक संजू देवी व किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि हमारा देश लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी की जंजीर में जकड़ा हुआ था। देश को आजाद करने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने कठिन संघर्ष करके 15 अगस्त 1947 को देश को आजाद कराया। 90 वर्षों तक चली आजादी की लड़ाई में हमारे लाखों स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए लेकिन कुछ ही लोगों के नाम से ही हम आज परिचित हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेरा माटी मेरा अभियान गुमनामी के अन्धेरे में रह रहे उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक माध्यम है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के साथ सशक्त ,समर्थ और शक्तिशाली भारत के निर्माण में भी सहायक होगा।वहीं इस अभियान के तहत भाजपा जिला मंत्री रफत एजाज व भाजपा नेता साहिल सोनी के नेतृत्व में शुक्लबाजार में शहीदों के सम्मान में मिट्टी इकट्ठा की गई। इस दौरान शिवम गुप्ता प्रतीक उपाध्याय, चंद्रेश निषाद,राहुल पांडे, श्याम सुंदर, शिव प्रसाद जायसवाल, लल्लन कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।