जलालपुर अंबेडकर नगर। नवरात्रि त्यौहार के मौके पर जलालपुर पुलिस के द्वारा जगह जगह मिशन शक्ति के अंतर्गत दुर्गा पंडालों में पहुंच कर महिलाओं की समस्याओं को जानने का प्रयास करते हुए उनको जागरूक किया गया तथा क्षेत्र में महिला अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने वाली महिलाओं से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। जलालपुर कोतवाली की एंटी रोमियो टीम द्वारा उप निरीक्षक सविता के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के कैथा गांव में पहुंचकर दुर्गा पंडालों में दर्शन पूजन करने आयी महिलाओं से बात करते हुए पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गई। उपनिरीक्षक सविता व कांस्टेबल मुंशीलाल द्वारा महिलाओं से जुड़े अपराध, बचाव तथा पुलिस की मदद लेने से जुड़े तमाम मुद्दों पर महिलाओं को जागरूक किया गया।
वहीं महिला कांस्टेबल शिल्पी के नेतृत्व में दूसरी टीम ने कन्नूपुर गांव के दुर्गा पंडाल में पहुंचकर गांव की महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान महिला अपराधों के विरोध में आवाज उठाने वाली तथा विधिक कार्रवाई कर रही महिलाओं से मुलाकात कर उनका सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।