अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र तालागांव कट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी। महोली ग्राम सभा मजरे गुलालपुर निवासी अनिल निषाद (24) पुत्र सोहनलाल व आकाश निषाद (17) पुत्र राम गरीब निषाद एक शादी समारोह में शामिल होने रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के तालगांव जा रहे थे।
मृतक आकाश निषाद हाई स्कूल का छात्र था। जबकि अनिल की 22 दिन पूर्व ही शादी हुई थी। स्थानीय पुलिस ने घायलों को लेकर सीएचसी मवई ले गई जहां चिकित्सकों ने दोनों का मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए घटना की सूचना परिजनो को दी। मौत की खबर से गांव मे सन्नाटा पसर गया।