अंबेडकर नगर। रविवार की दोपहर बाद मौसम ने यू टर्न लिया। आसमान में काले घने बादल छा गए। कहीं कहीं बूदा बांदी भी हुई। अचानक मौसम के करवट लेने से ठंड में जहां मे इजाफा हुआ वही बदलो को देखकर किसान भी मायूस देखे गए। बेमौसम बरसात होने से उन्हें अपनी फसलों के बर्बाद होने का डर सताने लगा है। पिछले एक सप्ताह से धूप निकलने से जनपद वासियों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली थी। वहींं मौसम में अचानक बदलाव से लोग परेशान होने लगें हैं। सबसे ज्यादा परेशान किसान नजर आ रहे हैं उन्हें डर सता रहा है कि कहीं तेज बरसात के साथ ओला वृष्टि हुई तो तिलहनी, दलहनी वा आलू की फसल बर्बाद हो जायेगी। अचानक मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट भी देखी गई।