आलापुर अंबेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मांझा कम्हरिया गाँव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब गांव के दो किशोर घाघरा नदी में नहाने के दौरान डूब गए। मृतकों की पहचान अभिनाश 17 वर्ष पुत्र विवेक और प्रियांशु 15 वर्ष पुत्र प्रमोद के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों किशोर नदी में नहा रहे थे, तभी गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अथक प्रयास कर दोनों को नदी से बाहर निकाला और तत्काल जहागीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। जहां सीएचसी प्रभारी डॉ. उदय चंद यादव और अन्य चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष विजय तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आलापुर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सुभाष सिंह धामी, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव और जहांगीरगंज थानाध्यक्ष अजय प्रताप भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।