जलालपुर अंबेडकरनगर। पुलिसकर्मियों द्वारा घर मे घुस कर रिश्तेदारो के साथ अभद्रता करने के मामले मे क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया गया।प्रकरण कोतवाली के ग्राम पंचायत भुवा अशरफपुर के पुरवा नवानगर की है। विगत माह 21 नवंबर को कोतवाली के दो सिपाही सूरज और संतोष कुमार नवानगर स्थित अंजना के घर रात लगभग 9 बजे पहुंचे।उस समय अंजना बगल पड़ोसी के शादी के कार्यक्रम में गई थी। शादी समारोह में शामिल होने आए सम्मनपुर थाना के सिकंदरपुर निवासी भांजा विशाल और मालीपुर थाना के सैरपुर उमरन गांव निवासी भतीजा शक्ति खाना खाकर सो रहे थे। बेटियां एक दूसरे को मेहदी लगा रही थी।उक्त दोनो सिपाही जबरिया घर में घुस गए।बेटियो को अपमानित करते हुए टार्च की रोशनी में घर में रखा सामान इधर उधर बिखेर दिया और घर में सो रहे दोनों रिश्तेदार युवकों को मारते पीटते कोतवाली लेकर चले गए। अंजना जब घर आई पूरी घटना सुनकर दंग रह गयी। रात में ही सभी लोगो के साथ कोतवाली पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दी।पुलिस ने रात में दोनो युवकों को छोड़ दिया। दूसरे दिन महिला अपनी बेटियो के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायती पत्र दिया। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की जांच सीओ को दी।जांच में पूरी घटना सत्य मिली।सीओ ने दोनो सिपाहियो की करतूत की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस अधीक्षक ने सिपाही सूरज और संतोष को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने दोनो सिपाहियो के लाइन हाजिर होने की पुष्टि की है।