जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीते शनिवार की देर शाम पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड गये जिसमे लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई इस दौरान दो युवकों द्वारा एक युवक को मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। चीख पुकार सुन मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुए एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दूसरा फरार हो गया।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्राण घातक हमला समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बसखारी रोड स्थित बड़े पुल के पास की हैं। वाजिदपुर निवासी रीमा निषाद ने जलालपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते देर शाम वाजिदपुर के ही निवासी इंद्र मोहन पुत्र पहलवान, तनवीर पुत्र अबुल हसन ने मेरे पति इंद्रेश निषाद की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी में विपक्षियों ने मेरे पति के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया जिसके कारण वह अचेत होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों को इकट्ठा होता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवकों में बड़े पुल के पास स्थित नूर हास्पिटल के सामने पैसों को लेकर खींचतान हो रही थी। इसी लेनदेन के विवाद में तनवीर ने इंद्रेश को मार दिया। इंद्रेश द्वारा बचाव करने पर पास में खड़े इंद्रमोहन ने डंडे से इंद्रेश के सर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बाद में तनवीर ने भी उसके हाथ से डंडा लेकर उसके सर पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया और बेहोश हो गया। ताबड़तोड़ हमला देखा स्थानीय लोगो द्वारा बीच बचाव करते हुए तनवीर को पकड़ लिया गया जबकि दूसरा हमलावर इंद्र मोहन भाग गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डायल 108 बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर ले गई। जहां पर गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया किन्तु वहां पर भी कोई सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए भेजा गया और हमला करने वाले में दोनो युवक को हिरासत में लेकर गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।