अयोध्या। अयोध्या प्रीमियर लीग-10 के तीसरे दिन दो मैच खेले गये। मुख्य अतिथि भाजपा नेता करूणाकर पाण्डेय का स्वागत आयेजन सचिव सुप्रीत कपूर व निदेशक सैययद सुबहानी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर और माला पहनाकर किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया।
पहला मैच फाइटर क्रिकेट क्लब और किंग स्टार की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइटर क्लब की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंगस्टार की टीम ने 18 वें ओवर में 4 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिन का दूसरा मैच सीएफसी-11 और फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएफसी-11 की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में एक विकेट खोकर 133 रन बनाए। फाइटर की टीम ने 6 विकेट शेष रहते ही 15 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
मौके पर आयोजन अध्यक्ष दीपेन्द्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी, शोभित कपूर, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, रोहित अग्रवाल, गगल जायसवाल, विवेक साहू, अंकुश गुप्ता, गौरव पाण्डेय, मो0 हमजा, उमाशंकर जायसवाल, सै0 आसिफ, सचिन सरीन, अम्मार राणा, अदनान अहमद, राजन यादव, मो0 सादिक, मो0 बिलाल आदि लोग मौजूद रहे।