जलालपुर अंबेडकर नगर। टक्कर मारने वाले वाहन और चालक के विरुद्ध पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मालीपुर गांव के अधिवक्ता रवि प्रकाश त्रिपाठी पप्पू अपनी बाइक से दवा लेकर घर जा रहे थे। मालीपुर चौराहा के निकट सोनी ज्वेलर्स के सामने पहुंचे थे,इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया। उस समय वाहन पर एक व्यक्ति मौजूद था। बाइक पर बैठे पडोसी रघुवर दयाल तिवारी को रौंदते हुए चालक भागने लगा। स्कार्पियो बाइक चालक और रघुवर दयाल तिवारी को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गयी । जिसे देख आस पास के लोग पहुंचे।स्कॉर्पियो वाहन उठा कर रघुवर दयाल तिवारी को बाहर निकाला गया और उन्हे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। दुघर्टना में अधिवक्ता रवि प्रकाश और रघुवर दयाल की कई हड्डियां टूट गयी। इनकी बाइक बुलेट क्षति ग्रस्त हो गयी।इस बीच भीड़ ने चालक और उसपर बैठे युवक को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया।इस दौरान दुकानदार गुड़िया की स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर स्कार्पियो वाहन चालक संतोष निवासी भदोई और अमित कुमार पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों को न्यायालय भेजा दिया गया है तथा स्कार्पियो व बाइक को थाना लाया गया है।