आलापुर अंबेडकर नगर। जनपद में अपनी अलग पहचान रखने वाले चित बहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर के दो छात्राओं ने मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मालूम हो मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चित बहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर के छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जिसमें विद्यालय की दो छात्राओं वर्तिका यादव ने सब जूनियर लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय की दूसरी छात्रा आराधना कुमारी ने जूनियर वर्ग में ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया और दोनों छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। दोनों छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर अभिभावकों ने खुशी व्यक्त किया है तो वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या डा श्रीमती सुषमा सिंह ने इस जीत के लिए छात्राओं के साथ कोच योगेन्द्र राव, कामना राय एवं उर्मिला को बधाई देते हुए बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बताते चलें मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में चित बहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर से एथलेटिक्स में सत्येन्द्र 200मीटर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और स्वाती वर्मा ने ऊंची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। चित बहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर के छात्र छात्राओं द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर शिक्षक अर्चना तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, अभिभावकों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।