अयोध्या। दो दिवसीय खेल दिवस का समापन हुआ। मुख्य अतिथि एडीजे शैलेन्द्र यादव ने दीप प्रज्जवलित करने के बाद स्व चन्द्र प्रकाश जैन की प्रतिमा पर मार्न्यापण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत किया। प्रधानाचार्य दिलीप गुप्ता व एकेडमी की प्रबंधिका मंजुला जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर डा शिक्षा जैन ने मशाला जलाकर क्रीड़ा को आगे बढ़ाया।
स्कूल हेड ब्वाय अंश पाण्डेय व हेड गर्ल स्नेहा पाण्डेय ने परेड को सलामी गई। इस दौरान खो-खो, क्रिकेट, वाली-बाल, फुटबाल, लांग जम्प, दौड़ व शार्ट पुल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र-छात्राओं को माता पिता व गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। प्रधानाचार्य दिलीप गुप्ता ने कहा कि खेल की तरह लगन से पढ़ाई करने से सफलता प्राप्त हो सकती है। प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी ने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है। इसलिए हर एक विद्यार्थी को अनुशासित हर कर कार्य करना चाहिए।