Thursday, December 12, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यागणित एवं सांख्यिकी विभाग में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन

गणित एवं सांख्यिकी विभाग में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन

Ayodhya Samachar


◆ शोधार्थियों को मैटलैब की बेसिक जानकारी रखनी होगीः प्रो० उदय प्रताप सिंह


अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन के दिन प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता प्रो० उदय प्रताप सिंह, गणित विभाग, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू रहे। उन्होंने मैथेमेटिकल स्टेडी ऑफ डायनेमिकल सिस्टम विषय पर संबोधित करते हए बताया कि इसके मुख्यतः दो सिस्टम होते है। जिसमें पहला नेचुरल व दूसरा मैनमेड सिस्टम होता है। उन्होंने मैट्रिक्स का उदाहरण देते हुए बताया कि जार्डन मैटिक्स के माध्यम से सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकता है। इसी को ही कंट्रोल मैट्रिक्स कहा जाता है। प्रो. सिंह ने कहा कि डायनेमिकल सिस्टम में स्टेविलिटी का सिद्धान्त लियापनव के सिद्धान्त पर आधारित है। सभी शोधार्थियों को मैटलैब की बेसिक जानकारी रखनी होगी।

       संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में डॉ० विजय शुक्ला, गणित विभाग शिवहर्ष किसान पी०जी० कालेज, बस्ती ने इन्ट्रोडक्सन ऑफ कायोटिक डायनेमिकल सिस्टम विषय पर कायोटिक डायनेमिकल सिस्टम के विभिन्न प्रकारों एवं उनके अनुप्रयोगों के बारे में बताया। वहीं सत्र में डॉ० प्रेम प्रकाश मिश्र, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान नागालैण्ड ने डिफरेन्सियल गेम ऑन कोबवेब डायनेमिक्स ऑफ नान लीनियर डिमाण्ड एवं सप्लाई विषय पर व्याख्यान दिया। प्रथम एवं द्वितीय सत्र की अध्यक्षता सयुक्त आयोजन सचिव डॉ. मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम में गणित एवं सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. एसके रायजादा ने बताया कि इस संगोष्ठी में 50 से अधिक शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र का प्रस्तुतिकरण किया गया है। इसके साथ उन्होंने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दो दिवसीय संगोष्ठी में संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो० एस०एस० मिश्र पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. सी.के. मिश्र, डॉ शेष कुमार पाण्डेय, प्रो. यू.पी. सिंह, डॉ. विजय कुमार शुक्ला, डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्र डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. पी.के. द्विवेदी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. संदीप रावत, शालिनी मिश्रा, अनामिका पाठक, संजय पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शोद्यार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments