अम्बेडकर नगर । मंगलवार को रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी योगासन प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन की मुख्य अतिथि प्रोफेसर शेफाली सिंह प्राचार्य रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर रहीं । इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के 40 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
पर्यवेक्षक के रुप में डॉ विनय कुमार सिंह तथा डॉ विक्रम सिंह, देवेंद्र वर्मा तथा डॉ सुधीर सिंह निर्णायक की भूमिका अदा की। इस प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप का खिताब के.एन.आई.पी.एस.एस.सुल्तानपुर को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर शेफाली सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं से आत्मविश्वास बढ़ता है तथा एक सफलता दूसरी सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। प्रतियोगिता में हार जीत का उतना महत्व नहीं है ,महत्त्व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का है।योग ,हमारे दैनिक जीवन के लिए अनिवार्य एवं आवश्यक है। योगासन द्वारा शरीर के आंतरिक एवं बाह्य अंगों को मजबूती प्राप्त होती है।साथ ही शरीर भी ऊर्जावान एवं स्फूर्तिमय बना रहता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता छोटी हो या बड़ी, सभी में अनिवार्य रूप से हिस्सा लें। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आत्मविश्वास बढेग़ा। आत्मविश्वास के रहते आप कॅरियर बनाने के लिए अपनी योग्यता और काबिलियत का सही एवं सुनियोजित ढंग से इस्तेमाल कर सकेंगे।आयोजन सचिव कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने आगंतुक सभी अतिथियों टीम मैनेजर,कोच तथा मीडिया कर्मियों सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारियो व कर्मचारियो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर विश्वनाथ द्विवेदी, प्रोफेसर शाहिद परवेज ,रवीन्द्र वर्मा ,सुधा, सतीश उपाध्याय, डॉ अतुल कुमार कनौजिया, प्रोफेसर अरुण कांत डॉ पूनम,संगीता, डा अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ भानु प्रताप राय, डॉ नंदन सिंह ,सुश्री सीता पांडे, सुनीता सिंह, वी प्रिया, डॉ अजीत प्रताप सिंह व प्रतिभागी उपस्थित रहे।