Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरदो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ समापन

दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ समापन

Ayodhya Samachar


अंबेडकर नगर। जल संचयन व संरक्षण की दृष्टि से शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई के उपघटक “पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ (माइक्रोइरीगेशन) अन्तर्गत 50-50 कृषकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम राजकीय डा० अम्बेडकर उद्यान में जिला उद्यान अधिकारी, उपनिदेशक कृषि व कृषि विज्ञान केन्द्र पांती के अध्यक्ष / वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० रामजीत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विभागीय योजना के साथ पर “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” में जनपद का प्राप्त लक्ष्य व प्रगति तथा अनुदान पैर्टन पर विशेष फोकस किया। के.वी.के. के अध्यक्ष डा० रामजीत द्वारा कृषकों के मध्य जल संचयन व वैज्ञानिक तरीके से उपयोग करने व विभिन्न फसलों में अलग सिंचाई तकनीक अपनाने की सलाह दी तथा असमय वर्षा एवं कम अवधि में अधिक वर्षा होने से वाटर लेवल के रिचार्ज न होने को समस्या पर चर्चा करते हुए जल प्रबन्धन की तकनीकी से कृषकों को रूबरू कराया एवं विभाग द्वारा देय 75 से 90 फीसदी अनुदान के बारे में बताया। पशुपालन के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० विद्यासागर द्वारा प्राकृतिक खेती के माध्यम से जल संचयन पर जोर दिया गया तथा जीवामृत, नाडेप व वर्मी कम्पोस्ट यूरिया बनाने व संचालन की जानकारी दी। उपनिदेशक कृषि डा० अश्वनी कुमार सिंह ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई से नैनो यूरिया व नैनो डी.एपी. का प्रयोग व उससे लाभ तथा उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तृत चर्चा की। उद्यान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० शशांक सिंह द्वारा सब्जियों की खेती में ड्रिप व मल्चिंग का प्रयोग बेड बनवाकर खेती पर जोर दिया तथा इससे कृषक गुणवत्ता युक्त उत्पादन कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते है। फसल उत्पादन के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० राम गोपाल यादव द्वारा दलहनी फसलों में स्प्रिंकलर के उपयोग से उत्पादन व उत्पादकता पर प्रकाश डाला गया। अनन्त इरीगेशन के रवि गौतम व रमाशंकर मौर्य ने ड्रिप व स्प्रिंकलर पद्धति का फसल वार प्रयोग पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन उद्यान निरीक्षक राकेश वर्मा (उद्यान निरीक्षक) ने किया। अन्त में प्रशिक्षण में आये वैज्ञानिको व कृषकों का जिला उद्यान अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सधन्यवाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सुनील वर्मा (सहायक उद्यान निरीक्षक) संतोष कुमार (कनिष्ठ सहायक) व कृषक अयोध्या प्रसाद, श्री मुन्नीलाल, श्री अमरजीत वर्मा, कृष्णमणि पाण्डेय, सुरेन्द्र, कृपाशंकर, मनोज कांत, गिरजेश ,शिवप्रसाद हरिराम, सूरज कुमार, शैलेश, प्रमोद, गुरूमिलन, वंशीलाल, वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments