◆ कबड्डी भारतीय संस्कृति व गांव से जुड़ा हुआ खेल है: महापौर
मिल्कीपुर,अयोध्या। अभिनव भारत न्यास के तत्वावधान में विद्यामंदिर इंटर कालेज मिल्कीपुर के खेल मैदान में दो दिवसीय जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन नगर निगम अयोध्या के महापौर व तिवारी मंदिर के महंथ गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा किया गया।
उपस्थित खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि कबड्डी भारतीय संस्कृति व गांव से जुड़ा हुआ खेल है। खो खो,शतरंज, कुश्ती जैसे खेल भारतीय संस्कृति पर आधारित है। महर्षि अगस्त्य मुनि द्वारा अगस्त्य संघिता की रचना की गई।समुद्र पान भी किया। इनके द्वारा कलायू नामक कला में पहली बार विजयी होकर इसका विस्तार किया जो आज कराटे के नाम से पूरी दुनिया मे जानी जाती है। खेल हमारी संस्कृति में रचाबसा है। जब से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है खेलो को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों के विकास के लिए अनेको योजनाए चलाई गई है।खेल के मैदान का भी बच्चों के विकास में शिक्षा से कम योगदान नही है।भारतीय संस्कृति से जुड़े खेल स्पर्श के खेल है इससे सद्भाव बढ़ता है इसे खेल भावना से ही खेल जाना चाहिए।
उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कबड्डी गांव से जुड़ा खेल है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कैसे बड़ा मंच मिले इसके लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है जिसके परिणामस्वरूप गुजरात के नेशनल गेम्स में पहली बार उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने कबड्डी में गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन जन समाज इंटर कॉलेज सोहावल व राजेपुर, युवा पलटन सोहावल व नन्सा बाजार, रनापुर व सराय रासी, युवा पलटन (2) व मीशापुर की टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें नन्सा बाजार , सरायरासी ,राजेपुर व युवा पल्टन(2) विजयी हुई। प्रथम सेमीफाइनल का मुकाबला राजेपुर व नन्सा बाजार के बीच खेला गया जिसे नन्सा बाजार की टीम ने 27-24 के अंतराल से तथा दूसरा मैच सरायरासी व युवा पल्टन(2)के बीच खेला गया जिसे सरायरासी की टीम ने 23 -22 के अंतर से जीता । फाइनल मुकाबला नन्सा बाजार व सराय राशि के बीच खेला गया जिसमें नन्सा बाजार की टीम ने 48-34 के अंतराल से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में नन्सा बाजार टीम के मुकेश कुमार को बेस्ट रेडर व सराय रासी टीम के उत्कर्ष को बेस्ट कैचर चुना गया।
अतिथियों द्वारा विजेता टीम के कैप्टन मुकेश कुमार को ट्रॉफी व 21000 की पुरस्कार राशि का चेक तथा उपविजेता टीम के कैप्टन उत्कर्ष को ट्रॉफी के साथ 11000 का चेक प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को खेलकिट व पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया गया।साथ ही खिलाड़ियों को एक अमरूद का पौधा भी उपहार में दिया गया।
कार्यक्रम को पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या के प्रतिनिधि रोहित सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिनव भारत न्यास के प्रबंधक सूर्य नारायण सिंह ,अभिनव सिंह राजपूत,विजय प्रताप सिंह, रूद्र नारायण पांडे ,अतर सिंह यादव, संदीप यादव, पूजा सिंह ,अरविंद राही ,अरविंद प्रताप ,आशुतोष पटेल उमेश वर्मा सरवर आलम मोहम्मद इमरान सुरेश कुमार यशवेंद्र सिंह सत्येंद्र सिंह अनुज कुमार अनिल पांडे सहित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।