Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरएकलव्य स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक...

एकलव्य स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का हुआ समापन

अंबेडकर नगर। एकलव्य स्टेडियम में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों का दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद की उपलब्यिों को प्रस्तुत कर समस्त अतिथियों का बुके एवं बैज लगाकर स्वागत किया।स्कूली बच्चों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता,सांस्कृतिक प्रतियोगिता, योग तथा नाटक प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अच्छी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने अच्छे कार्यक्रम के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी के रूप में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने खेल को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप खेल को अनिवार्य अंग के रूप में प्रत्येक विद्यालय में लागू किया गया है जिससे छात्र/छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जनपद में भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक उसके जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग है। उन्होंने बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारते हुए प्रदेश व देश स्तर तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि खेल से हमारे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय चन्द्र मिश्र ने किया। टीम चैंपियनशिप में प्रथम -जहांगीरगंज, द्वितीय -कटेहरी, तृतीय टांडा ने स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments