आलापुर अंबेडकर नगर। शिक्षा क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय राजेसुल्तानपुर में दो दिवसिय क्षेत्रीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक गाज़ीपुर कौस्तुभ सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर आर पी राम, खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज संतोष पांडे, पूर्व शिक्षक उग्रसेन सिंह, पूर्व शिक्षक रामचरन सिंह कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण चंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं खेल में बेहतर प्रदर्शन कर छात्र विद्यालय व जिले का नाम रोशन करें उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मस्तिक दोनों का विकास होता है।खेल शिक्षक अखिलेश सिंह की देखरेख में को को दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद समेत चित्रकला के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कराया गया। पीटी मे नसीरपुर छितौना कम्पोजिट विद्यालय प्रथम, कंपोजिट विद्यालय कियाम पुर द्वितीय, सांस्कृतिक कार्यक्रम में और योगा मे जहांगीर गंज कंपोजिट और श्यामपुर अलऊपुर संयुक्त रूप से विजेता रहे। बालक वर्ग दौड़ 50 मीटर और 100 मीटर मे कियामपुर कंपोजिट के छात्र अभय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर दौड़ में राजेसुल्तानपुर कंपोजिट विद्यालय के छात्र कृष्णा ने प्रथम स्थान तथा केदरूपुर प्राथमिक के छात्र आदर्श पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में लक्ष्मीना मुबारकपुर पिकार की छात्रा ने प्रथम और द्वितीय स्थान राजेसुल्तानपुर कंपोजिट विद्यालय की छात्रा आरुषि ने प्राप्त किया। कबड़्डी मे बालक वर्ग में कियाम पुर की टीम विजेता तथा राजेसुल्तानपुर की टीम उपविजेता रही। शिक्षक योगेश मणि त्रिपाठी, शिक्षक अजय पांडे, शिक्षक सुनील सिंह, शिक्षिका प्रतिभा सिंह,शिक्षक पंकज सिंह, शिक्षक अनिल मौर्य, इंद्रेश मौर्य, शैलेंद्र सिंह, जगन्नाथ मौर्य, राम विभूति सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विवेक सिंह समेत शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राएं मौजूद रही।